शिमला: अधिवक्ताओं ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप,छोटा शिमला थाने का किया घेराव
शिमला: अधिवक्ताओं ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप,छोटा शिमला थाने का किया घेराव
हिमाचल: प्रदेश हाईकोर्ट की बार एसोसिएशन ने सोमवार को एक पुलिस कांस्टेबल की ओर से बीते दिनों एक वकील के साथ सड़क पर की गई मारपीट का आरोप लगाया और विरोध में थाने का घेराव किया गया। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का पहले जनरल हाउस हुआ और उसके बाद अधिवक्ता छोटा शिमला पुलिस थाने का घेराव करने पहुंचे। यहां पर प्रदर्शन के चलते लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने करीब तीन घंटे तक सड़क पर नारेबाजी और चक्का जाम कर कांस्टेबल को सस्पेंड करने की मांग की। अधिवक्ताओं के उग्र प्रर्दशन को देखते हुए एसपी संजीव गांधी को मौके पर आना पड़ा। एसपी ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एएसपी स्तर के अधिकारी से विभागीय जांच करवाई जाएगी। एक सप्ताह के भीतर हिमाचल हाईकोर्ट की बार एसोसिएशन को भी इसकी रिपोर्ट दी जाएगी। एसपी के आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन खत्म किया।