हिमाचल: दूध खरीद मूल्य में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ौतरी, 45 हजार किसानों मिलेगा लाभ

हिमाचल: मिल्क फेडरेशन ने की दूध के दामों में 2 रुपए की वृद्धि

हिमाचल: प्रदेश में मिल्क फेडरेशन ने दूध  की कीमत दो रुपये बढ़ा दी है। मिल्क फेडरेशन का दूध अब 47 रुपए प्रति लीटर की जगह 49 रुपए मिल रहा है। मिल्क फेडरेशन  ने 20 फरवरी से दूध की नई दरें लागू की हैं। हिमाचल मिल्क क्षेत्र में मुख्य रूप से छह मिल्क उत्पादन प्लांट हैं। ये मिल्क फैक्ट्री मंडी के चक्कर, कांगड़ा के ढगवार, सिरमौर के नाहन कांशीवाला, ऊना के झलेड़ा, सोलन के नालागढ़ और शिमला के दतनगर में हैं। इन सभी प्लांटों में लगभग २२ चिलिंग सेंटरों से दूध मिलता है। यहां से हर दिन हजारों लीटर दूध बनाया जाता है और लोगों को उपलब्ध कराया जाता है।

नाहन कांशीवाला मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट के तकनीकी अधीक्षक देवांश जसवाल ने दूध के दामों में दो रुपए की वृद्धि की पुष्टि की है। उन्हें बताया गया कि दूध का मूल्य 47 रुपए से बढ़ाकर 49 रुपए हो गया है। 20 फरवरी से नई दरें लागू हो गईं। उन्होंने बताया कि उत्पादन प्लांट में शुद्धता और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाता है, ताकि ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाला दूध मिल सके।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed