मुख्यमंत्री 9 -10 जुलाई को रहेंगे सराज दौरे पर

आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मिलेंगे

मण्डी: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू 9 और 10 जुलाई, 2025 को सराज विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे राहत शिविरों में रह रहे परिवारों से भेंट कर उनका दुःख-दर्द जानेंगे और राहत व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

अतिरिक्त उपायुक्त मंडी गुरसिमर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री 9 जुलाई को प्रातः 8.25 बजे पंडोह हैलीपैड पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10ः00 बजे बगस्याड राहत शिविर पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री आपदा प्रभावित परिवारों से मिलेंगे तथा आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे।

बगस्याड से मुख्यमंत्री पैदल चलकर प्रभावित शरन गांव जाएंगे और वहां भी पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। इसके उपरांत वे सड़क मार्ग से दोपहर 12ः00 बजे थुनाग पहुंचेंगे और वहां भी प्रभावितों से भेंट करेंगे तथा आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेंगे।

दोपहर 2.00 बजे मुख्यमंत्री थुनाग से जंजैहली के लिए रवाना होंगे और लगभग 4.00 बजे जंजैहली पहुंचेंगे। यहां वे पैदल और सड़क मार्ग से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित परिवारों से भेंट करेंगे। इसके पश्चात वे थुनाग लौटेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।

मुख्यमंत्री 10 जुलाई को थुनाग से सुबह बाड़ा के लिए रवाना होंगे और 10.00 बजे बाड़ा राहत शिविर पहुंचकर वहां आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे। बाड़ा से वे सड़क मार्ग द्वारा 11.10 बजे पंडोह हैलीपैड पहुंचेंगे और वहां से शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed