परवाणू-शिमला फोरलेन पर सनवारा में टोल वसूली पर लगी रोक हटी

हिमाचल: प्रदेश हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

हिमाचल: प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बार फिर प्रदेश उच्च न्यायालय परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है। धमकी कोर्ट परिसरों को लेकर आई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम प्रदेश उच्च न्यायालय परिसर में पहुंच गई है और वहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई। मोबाइल बम निरोधक वैन भी मौके  पर पहुंची है। इससे पहले भी प्रदेश उच्च न्यायालय को उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। हालांकि, उस समय भी सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु परिसर और भवन से बरामद नहीं की गई थी। प्रदेश में लगातार ईमेल के माध्यम से आ रही धमकियों को देखते हुए जांच एजेंसी और खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed