HPU शिमला के धर्मशाला केंद्र ने 31 जुलाई तक बढ़ाई आवेदन पत्र जमा करवाने की तिथि

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय(एचपीयू) शिमला के क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र खनियारा धर्मशाला ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। केंद्र के निदेशक प्रो. डीपी वर्मा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने एमए संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, एमकॉम, एमएससी गणित, एमबीए, एमसीए दो वर्षीय कोर्स के अलावा एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स के लिए आवेदन किया है और प्रवेश परीक्षा पास की है, वे अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर अर्जित किए अंक दर्ज कर 31 जुलाई तक जमा करवा सकेंगे। आवेदन केंद्र में जमा करवाने होंगे। क्षेत्रीय केंद्र में संचालित किए जा रहे एमएससी भू- गर्भ विज्ञान, पीजीडीसीए में नए सत्र में मेरिट के आधार पर ही प्रवेश मिलेगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन तय की अंतिम तिथि को शाम पांच बजे तक जमा करवाने होंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed