रामपुर : कंधार में फटा बादल

रामपुर : शिमला जिले के रामपुर उपमंडल की सरपारा पंचायत के कांधार गांव में मंगलवार रात अचानक बादल फटने से आई बाढ़ में प्राथमिक स्कूल, दो खेल मैदान, युवक मंडल भवन समेत चार मकान बह गए, जबकि 10 मकानों को आंशिक नुकसान हुआ है। जानकारी अनुसार सेब के बगीचों को भी नुकसान पहुंचा है। कई मकानों में पानी घुस गया है। छह गायें और 15 भेड़-बकरियां बह गईं। क्षेत्र की मुख्य सड़क भी जगह-जगह बाधित हो गई है। लोगों ने भागकर जान बचाई।

उधर, ब्रॉनी और ज्यूरी में भूस्खलन से शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे ठप हो गया है।

 सिरमौर के ददाहू क्षेत्र के साथ लगते खादरी गांव में मंगलवार रात मूसलाधार बारिश कहर बनकर टूटी। इस गांव में जहां दो घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, वहीं करीब एक दर्जन घरों को खाली कराना पड़ा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed