शिमला: टूटीकंडी वार्ड को मिला 35 वर्षों के बाद अपना वार्ड कार्यालय, महापौर सुरेंद्र चौहान ने किया वर्षा शालिका व वार्ड कार्यालय का उद्घाटन
शिमला: टूटीकंडी वार्ड को मिला 35 वर्षों के बाद अपना वार्ड कार्यालय, महापौर सुरेंद्र चौहान ने किया वर्षा शालिका व वार्ड कार्यालय का उद्घाटन
महापौर व उपमहापौर ने टूटीकंडी की वयोवृद्ध महिला से करवाया वर्षा शालिका का उद्घाटन
शिमला : शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने आज टूटीकंडी में वार्ड ऑफिस व वर्षा शालिका का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपमहापौर व टूटीकंडी की पार्षद उमा कौशल विशेष रूप से उपस्थित रहीं। टूटीकंडी वार्ड को 35 वर्षों के बाद अपना वार्ड ऑफिस मिल पाया। इस अवसर पर महापौर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आज उन्होंने अलग-अलग जगहों पर 4 वर्षा शालिकाओं का उद्घाटन किया जिनमें तारादेवी, संकट मोचन, टूटीकंडी और राम नगर शामिल हैं। टूटीकंडी में वर्षा शालिका के साथ-साथ वार्ड ऑफिस का भी उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि पार्षदों की मांग आई थी कि इन जगहों पर वर्षा शालिका की जरूरत है तो उनकी मांगों को पूरा करते हुए हमने ये रेन शेल्टर जनता को आज समर्पित किए। महापौर सुरेंद्र चौहान व उपमहापौर ने वहां उपस्थित टूटीकंडी की वयोवृद्ध महिला से वर्षा शालिका का उद्घाटन करवाया।
उद्घाटन समारोह के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी शिमला अर्बन के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद आनंद कौशल, कार्यकर्ता तथा टूटीकंडी से स्थानीय लोग भी भारी संख्या में मौजूद रहे। उपमहापौर व पार्षद उमा कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि टूटीकंडी वार्ड को 35 वर्षों के बाद आज अपना वार्ड ऑफिस मिल पाया। उन्होंने ऑफिस मिलने पर महापौर का आभार और खुशी जताते हुए कहा कि यह केवल महापौर सुरेंद्र चौहान की वजह से संभव हो पाया है। उन्होंने इसका श्रेय महापौर को दिया। वहीं इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया।