हिमाचल: मण्डी में बस और लाहौल-स्पीति में ट्रैवलर खाई में गिरी, 3 की मौत, कई घायल
हिमाचल: मण्डी में बस और लाहौल-स्पीति में ट्रैवलर खाई में गिरी, 3 की मौत, कई घायल
मण्डी: जिला मंडी के सरकाघाट उपमंडल के पटड़ीघाट क्षेत्र में निजी बस के खाई में गिरने से एक की मौत हो गई, जबकि 18 यात्री घायल हो गए। हादसे के समय बस में 19 यात्री सवार थे। हादसा ढलवान-पटड़ीघाट-कलखर संपर्क मार्ग पर पनयारटू में मंगलवार सुबह 7:50 बजे पेश आया। निजी बस कुठेड़ा से मंडी रूट पर जा रही थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मोड़ पर गड्ढा होने से बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस पलटे खाने के बाद करीब 200 मीटर दूर पेड़ से अटक गई। इसमें बस चालक और एक अन्य व्यक्ति बस के नीचे फंस गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिलासपुर जिले की तहसील घुमारवीं के गांव कोट निवासी राजगीर चंद (55) पुत्र ब्रह्म लाल के रूप में हुई है। चालक भी बस के अंदर करीब ढाई घंटे तक फंसा रहा। दो क्रेन की मदद से उसे बाहर निकाला। बस को डाकघर खुडला निवासी चिरंजी लाल (45) चला रहा था। बस के खाई में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। इससे स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सूचना पर डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम और हटली थाना के थाना बृज लाल शर्मा टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला। घायलों को निजी गाड़ियों और 108 एंबुलेंस की मदद से नागरिक अस्पताल रिवालसर और मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया।
हादसे के बाद तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। एक व्यक्ति की मौत हुई है। 18 लोग घायल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। – संजीव गौतम, डीएसपी सरकाघाट
घायलों की सूची: सुरेंद्र सिंह (65) निवासी बरोट, जगदीश चंद (59) खुडला, नर्बदा देवी (45) पटड़ीघाट, ऊषा देवी (25) पत्नी खेम चंद निवासी ज्वाली, चालक चिरंजी लाल (45) खुडला, सपना (37) पत्नी सुखराम धनेड़, विजय (35) निवासी मस्यानी, ढलवान, फूलां देवी (50) पत्नी जगदीश चंद निवासी खुडला, मलराम (64) निवासी बन मंगोह, कांता देवी (60) पत्नी मलराम निवासी बन मंगोह, रेवती देवी (48) पत्नी सुरेंद्र निवासी ढलवान, तेज सिंह (55) निवासी गुहमू, कलखर, राजेश कुमार (32) पुत्र श्याम लाल निवासी नाहरला, धीरज (20) पुत्र योगराज निवासी पटड़ीघाट, तुषार (20) पुत्र ओम प्रकाश निवासी धनेड़, पटड़ीघाट, मोहनी देवी (47) पत्नी ओम प्रकाश, निवासी धनेड़, रीता देवी (24) पत्नी गोपाल निवासी भांबला, मृदुल (23) पुत्र खेम चंद निवासी धनेड़, पटड़ीघाट घायल हुए हैं।
लाहौल-स्पीति में वाहन खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, कई घायल
हिमाचल: प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में एक टेंपो ट्रैवलर खाई के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम कोकसर-रोहतांग रोड पर ग्रामफू के पास यह हादसा हुआ। ट्रैवलर में कुल 24 लोग सवार थे, इनमें दो की मौत हो चुकी है। घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद मनाली के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। मृतकों की पहचान हरियाणा के करनाल निवासी मोनिका (28) और फरीदाबाद निवासी रवि मेहता (32) के रूप में हुई है। घायल हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, पंजाब, बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रश्मि शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ड्राइवर की ओर से चूक हुई है। आगे की जांच जारी है। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की तीन टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य में मदद की। घायल पर्यटकों का मनाली के मिशन व सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने जताया गहरा दुःख
मंडी ज़िला के उपमंडल सरकाघाट में निजी बस तथा लाहौल-स्पीति ज़िला के कोकसर-रोहतांग मार्ग पर टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों के हताहत होने का समाचार प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने गहरा दुःख व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त कीं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों ज़िलों के प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि वे राहत एवं बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करें, प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएँ और घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।