गर्मी से राहत चाहिए तो करें ये उपाय

ऊना: NCC शिविर में डिहाइड्रेशन से 14 बच्चे बीमार

ऊना:  ऊना के जिला मुख्यालय के समीप जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुवेला में सोमवार को एनसीसी के शिविर में 14 कैडेट्स की तबीयत बिगड़ गई। सभी कैडेट्स को उपचार के लिए ऊना के रिजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों दवारा उनका उपचार किया गया।

पेखुवेला में आयोजित इस एनसीसी शिविर में लगभग 500 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं, जो विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से आए हैं।  अत्यधिक गर्मी के कारणसोमवार सुबह  बच्चों को डिहाइड्रेशन हो गया था, जिसके चलते बच्चे बीमार हो गए। दो दिनों में कुल 14 बच्चों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चों को उल्टियां, पेट दर्द व बुखार की समस्या आ रही है। चिकित्सकों ने बच्चों का उपचार कर आराम की सलाह दी है।

अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय मनकोटिया ने बताया कि कैडेट्स की तबीयत बिगड़ने का मुख्य कारण डिहाइड्रेशन (शरीर में पानी की कमी) था। उन्होंने बताया कि गर्मी और दौड़ के दौरान शरीर से निकले पसीने के कारण बच्चों में पानी की कमी हो गई थी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed