हिमाचल: रविवार को अटल टनल रोहतांग से 5000 से अधिक वाहनों की आवाजाही

मनाली : अटल टनल में बर्फबारी, यातायात बंद

शिमला: कुल्लू, लाहौल स्पीति जिला की पहाड़ियों पर भी हिमपात हो रहा है। पर्यटन नगरी मनाली के साथ सोलंगनाला, अटल टनल, रोहतांग दर्रा में भी बर्फबारी जारी है। ऐसे में अटल टनल रोहतांग की ओर जाने वाली वाहनों की आवाजाही फिलहाल के लिए बंद कर दी गई है। सड़क पर लगभग चार इंच बर्फ की परत जम गई है। इसके कारण अटल टनल यातायात के लिए बंद कर दी गई है।

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि अटल टनल में बर्फबारी हो रही है। इस वजह से वाहनों का चलना सुरक्षित नही है। लिहाजा, सोलंगनाला से आगे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रोकी गई है। पर्यटकों से अपील है कि खराब मौसम में ऊंचाई वाले इलाकों की ओर न जाएं। मनाली में बर्फ के फाहे गिरे हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed