ऊना: बिजली तार की चपेट में आने से किसान और दो बैलों की मौत
ऊना: बिजली तार की चपेट में आने से किसान और दो बैलों की मौत
ऊना : जिला ऊना के ग्राम पंचायत कठोह में बुधवार सुबह एक किसान और उसके दो बैलों की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक किसान के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों सौंप दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कठोह के त्यार गांव का कर्म चंद (66) बुधवार सुबह अपने खेतों में हल जुताई का काम कर रहे थे। तभी खेतों के ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार अचानक टूट कर बैलों के ऊपर गिर गया। करंट से बैल को तड़पता देख कर्म चंद ने बिजली के तार को उनसे अलग करने की कोशिश की। इस दौरान वह भी करंट की चपेट आ गए। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो बचाने के लिए भागे। किसी तरह कर्म चंद और बैलों को बिजली तारों की चपेट से छुड़ाया। कर्म चंद को बेसुध हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।