RCB की जीत के जश्न में भगदड़ ; 11 लोगों की मौत

RCB Victory Parade Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की बुधवार को विक्ट्री परेड से पहले ही चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ मच गई। हजारों की तादाद में फैंस इस परेड में शामिल होने पहुंचे थे लेकिन उससे पहले ही एक बड़ा हादसा हो गया।  RCB की जीत के जश्न में शरीक होने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भारी तादाद में फैंस पहुंचे तो भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हुए हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई कर्नाटक के सीएम के हवाले से लिखा कि भगदड़ में 11 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, 33 से ज्यादा लोगों के घायल हुए हैं। सीएम ने बताया कि दो से तीन लाख लोग स्टार खिलाड़ियों को देखने के लिए जुटे थे। कर्नाटक सरकार ने मृत के परिवार वालों को 10 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed