दयानन्द स्कूल शिमला में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित; लक्ष्मी बाई और भगत सिंह सदन प्रथम

पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी – प्रधानाचार्या  अनुपम

शिमला: दयानन्द पब्लिक स्कूल शिमला द्वारा 4 जून को पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रत्येक कार्यक्रम विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ‘प्लास्टिक प्रदूषण को हटाना’ पर आधारित रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या  अनुपम द्वारा की गई । अन्तर सदनीय ‘डिस्प्ले बोर्ड’ प्रतियोगिता प्रकृति के साथ सामंजस्य (Harmony with nature) पर आधारित थी जिसमें छात्रों ने हर्षोल्लास से भाग लिया और एक से बढ़कर एक सुन्दर कलाकृति की गई ।

इस प्रतियोगिता में लक्ष्मी बाई और भगत सिंह सदन प्रथम, द्वितीय स्थान पर अशोक और टैगोर सदन और विवेकानंद और शिवाजी सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नवीं, दसवीं के छात्रों के मध्य वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय था ‘प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध होना चाहिए अथवा नहीं’। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने वैश्विक गणना व आँकड़ों को बताते हुए अपने तर्क प्रस्तुत किए । पक्ष विपक्ष ने एक दूसरे पर प्रश्नों की झड़ी लगा दी। इस प्रतियोगिता में वैभवी शर्मा (दसवीं) प्रथम, अनन्या वर्मा (नवीं) द्वितीय और अदिति शर्मा (नवीं) तृतीय स्थान पर रही । कार्यक्रम में छात्रों द्वारा भाषण व कविता वाचन भी किया गया। इस अवसर पर अन्तर सदनीय चेस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। जिसमें टैगोर सदन प्रथम, विवेकानंद सदन दूसरे स्थान पर रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करना है। प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग और वनों की कटाई आज की बड़ी चुनौतियाँ हैं। हमें अपने आसपास की हवा, पानी और मिट्टी को स्वच्छ रखना चाहिए। प्लास्टिक का उपयोग कम करें और कचरे को सही जगह पर डालें। यह दिन हमें प्रकृति के साथ तालमेल बिठाकर रहने की प्रेरणा देता है। पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। आइए, मिलकर एक स्वच्छ, हरा-भरा और स्वस्थ भविष्य बनाएं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed