हिमाचल: कोयले की अंगीठी की गैस लगने से दो की मौत

सोलन: कार अनियंत्रित होकर मकान की छत पर गिरी, डॉक्टर की मौके पर मौत

सोलन : जिला सोलन के कुनिहार क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर मकान की छत पर जा गिरी। हादसे में जिला शिमला के घणाहट्टी निवासी डॉक्टर चंदन (39) पुत्र स्व. सोमदत्त की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना सुबह करीब 9 बजे कुनिहार-कुफ्टु मार्ग पर ऊंचा गांव के समीप हुई। कार के गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस थाना कुनिहार को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और डॉक्टर चंदन के शव को नागरिक अस्पताल कुनिहार पहुंचाया।

बताया जा रहा है कि डॉक्टर चंदन पूर्व में अर्की उपमंडल के कुनिहार और बसन्तपुर सहित अन्य अस्पतालों में सेवाएं दे चुके थे तथा वर्तमान में जिला शिमला के किसी अस्पताल में तैनात थे। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed