परवाणू में बिजली की HT लाइन की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत,
परवाणू में बिजली की HT लाइन की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत,
हिमाचल :औद्योगिक क्षेत्र परवाणू के टिकरी में दो युवकों की बिजली की एचटी लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक प्रिंटिंग प्रेस में कार्य कर घर लौट रहे थे। इस दौरान अचानक खंभे से एचटी लाइन सड़क पर गिर गई। दोनों युवक एचटी लाइन की चपेट आ गए। करंट से झुलसे दोनों युवकों को ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया। यहां पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में लिया और बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया। हादसे के कारणों की जांच में पाया गया कि सड़क पर लटकी बिजली की तारों में विद्युत आपूर्ति जारी थी।