खिलाड़ियों से पदम अवार्ड के लिए 25 मई तक आवेदन आमंत्रित

मण्डी: जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, मण्डी दिप्ती वैद्य ने आज यहां बताया कि मंडी जिला के खिलाड़ियों से वर्ष 2026 के पद्म अवार्ड हेतु नामांकन आवेदन/आमंत्रित किये गए हैं।

उन्होंने बताया कि जिला के खिलाड़ी अपने संबंधित खेल के क्षेत्र में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों का स्पष्ट रूप से उल्लेख करते हुए इसका अधिकतम 800 शब्दों में विवरण दस्तावेजों सहित प्रस्ततु कर सकते हैं। इन पुरस्कारों से सम्बन्धित विधान या नियमावली वेबसाईट https://www.padmaawards.gov.in पर उपलब्ध है।

उन्होंने सभी खेल संघों, युवा मण्डलों से आह्वान किया है कि वे अपने-अपने संघों अथवा खण्डों के खिलाड़ियों को पद्म अवार्ड-2026 की जानकारी प्रदान कर 25 मई, 2025 तक पात्र व इच्छुक युवाओं, खिलाड़ियों के नामांकन/आवेदन उनके कार्यालय को भेजें। अधिक जानकारी के लिए पद्य अवॉर्ड पोर्टल https://awards.gov.in https://padmaawards.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed