शिमला: सचिवालय के बाहर दृष्टिबाधितों ने अपनी मांगों को लेकर किया चक्का जाम

हिमाचल: प्रदेश दृष्टिबाधित संघ के सदस्यों ने सोमवार को राज्य सचिवालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। दृष्टिबाधित छोटा शिमला पुलिस थाने के सामने सड़क पर बैठकर चक्का जाम किया।  जिस वजह से यातायात बधित रहा और जाम लगने की वजह से लोगों को काफी परेशान होना पड़ा। शिमला संजौली सड़क में जाम की वजह से प्रशासन को ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा।

दृष्टिबाधित संघ के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं। सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। साल 1995 के बाद से कोई भर्ती नहीं हुई है। विभिन्न विभागों में लंबित बैकलॉग कोटे के तहत भर्तियां होनी चाहिए। भर्तियां नहीं होने से दृष्टिबाधितों में सरकार के खिलाफ रोष है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed