‘केयर ऑन व्हील’: शांडिल ने मण्डी, कांगड़ा और सोलन के लिए तीन वाहनों को दी हरी झंडी
‘केयर ऑन व्हील’: शांडिल ने मण्डी, कांगड़ा और सोलन के लिए तीन वाहनों को दी हरी झंडी
स्वास्थ्यमंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने स्वास्थ्य वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
शिमला: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने आज यहां से जिला मंडी, कांगड़ा एवं सोलन के लिए ‘केयर ऑन व्हील’ पहल के तहत लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए तीन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों के माध्यम से मरीजों को लगभग 25 प्रकार की टेस्ट सुविधा प्रदान की जाएगी। इनमें एक्स-रे के माध्यम से टीबी जांच, ब्लड काउंट, एलबुमिन, एचडीएल, यूरिकेसिड और कॉलेस्ट्रोल आदि टेस्ट शामिल हैं। इन वाहनों में पैलिएटिव केयर, हेंड-हैल्ड एक्स-रे, एक्स-रे मशीन सहित आधुनिक स्वास्थ्य उपकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। इनमें चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ गुणवत्तापूर्ण उपचार सुविधा प्रदान करेंगे। यह वाहन कॉरपोरेट सोसशल रिस्पांसिबिल्टी के तहत अपोलो होस्पिटल्स और एचडीएफसी द्वारा प्रदान किए गए हैं। इस अवसर पर एनएचएम के मिशन निदेशक प्रियंका वर्मा, एनएचएम के उप-मिशन निदेशक डॉ. गोपाल बैरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अस्पतालों में पर्ची बनाने के लिए 10 रूपए चार्ज करने की तैयारी में प्रदेश सरकार….
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने सोमवार को सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अभी किसी भी अस्पताल में पर्ची शुल्क शुरू नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही पर्ची बनाने के 10 रुपये शुरू हो सकते हैं। डॉ. शांडिल ने तर्क दिया कि मुफ्त की पर्ची को लोग संभालकर नहीं रखते, जिससे डॉक्टरों को भी समस्या पेश आती है।