कांगड़ा: पंचायत सचिव को 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार
कांगड़ा: पंचायत सचिव को 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार
कांगड़ा: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत घुरकाल में पंचायत सचिव को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने रंगे हाथों दबोचा हुआ है। टीम ने पंचायत सचिव को कमल भारद्वाज को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया हुआ है। विविलेंस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार इस संबंधत में एक पूर्व सैनिक ने विजिलेंस टीम को शिकायत दी की पंचायत सचिव उनके घर के रास्ते के निर्माण कार्य के बदले रिश्वत मांग रहा है। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने पूरी जांच की और फिर एक योजनाबद्ध तरीके से शिकायतकर्ता को पैसे लेकर पंचायत सचिव के पास भेजा। जैसे ही पंचायत सचिव ने पैसे लिए, टीम ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। उनके पास से रिश्वत की रकम भी बरामद की गई। बताया जा रहा है कि बुधवार को पंचायत सचिव को अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पहले भी विजिलेंस ने ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) को रिश्वत लेते पकड़ा था।