शिमला : संजौली के रेस्टोरेंट के शौचालय में मृत मिला 21 साल का युवक

शिमला: राजधानी शिमला के संजौली इलाके में मंगलवार शाम एक रेस्टोरेंट के शौचालय में 21 वर्षीय युवक के मृत मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान स्नेहल (21) निवासी न्यू शिमला के रूप में हुई है। युवक की मौत के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं ड्रग के ओवरडोज से युवक की जान न चली गई हो। हालांकि मौत के असल कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। शव का पोस्टमार्टम बुधवार को किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्नेहल मंगलवार को संजौली स्थित एक रेस्टोरेंट के टॉयलेट में गया था। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने टॉयलेट का दरवाजा खटखटाया। भीतर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह पता चलेगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed