पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

मनाली में चिट्टा कारोबारी पंजाब के दो युवक गिरफ्तार

मनाली : मनाली में चिट्टे का कारोबार करने वाले दो युवकों को पुलिस ने एक होटल में धर दबोचा। दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है। उन्हें अदालत में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। दोनों से 29.700 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम पुमिस की टीम गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि नगर नियोजन विभाग के कार्यालय के समीप होटल तिरुपति क्लासिक के कमरा नंबर 106 में पंजाब के दो युवक ठहरे हैं। दोनों किराए पर लिए कमरों से परचून में चिट्टा बेचने का धंधा कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने कमरा नंबर 206 में दबिश दी। तलाशी लेने पर कमरे मे लकड़ी की कुर्सी पर एक नीले रंग के पिट्ठू बैग में 29.700 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 21, 29  के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में 21 वर्षीय समरगिल पुत्र लखविंद्र सिंह गांव नंगली तहसील व जिला अमृतसर, पंजाब और 21 वर्षीय समीर गिल पुत्र विकटर गांव राजासान्सी तहसील अजनाला जिला अमृतसर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed