शिमला: धन्द्रवाडी में नशे के विरुद्ध महिलाओं ने निकाली रैली

शिमला:  ग्राम पंचायत धन्द्रवाडी की 100 से अधिक महिलाओं ने नशे के विरुद्ध आज ग्राम पंचायत धन्द्रवाडी में एक रैली का आयोजन किया गयाजिसमें महिलाओं ने लोगों को नशे की बुराईयों के बारे अवगत करवाया तथा नशाखोरों व नशे के तस्करों को कडी चेतावनी भी दी गई । यह रैली हैलिपैड कवार से गांव धन्द्रवाडी, चैदार होते हुए उपमण्डल मुख्यालय डोडरा कवार तक निकाली गई। रैली में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारियों ने भी भाग लिया। उपमण्डल मुख्यालय में पहुंचने पर महिलाओं ने नशे से सम्बधित एक विज्ञापन उपमण्डल अधिकारी(ना.) धर्मेश कुमार रमोत्रा को सौंपा। उसके पश्चात महिलाओं को संबोदित करते हुए मण्डल अधिकारी(ना.)  धर्मेश कुमार रमोत्रा ने उपस्थत जन समूह को आश्वासन दिया कि नशे के विरूद्ध प्रशासन ने कडा रुख अपनाया है उपमण्डल डोडरा कवार को नशा मुक्त करने के लिए इसी तरह के अभियान लगातार चलाने की आवश्यकता है जिसमें जनता का सहयोग अति आवश्यक है। उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) ने यह भी आग्रह किया कि जनता को आने वाली ग्राम सभा में अपनी उपस्थिति देकर नशे करने तथा नशे के कारोबार मे लगे लोगों के विरूद्ध प्रस्ताव पारित करवायें ,जिसमे इन लोगों को दि जाने वाली सरकारी/सामाजिक सुविधाओं से वंछित किया जाए।  धर्मेश रमोत्रा ने लोगों से कहा कि नशा तस्करों की सूचनामिलने पर उपमण्डल मुख्यालय तथा पुलिस चौकी में भी दें जिसससे नसा तस्करों के विरुद्द कानूनी कायर्वाही अमल में लाई जा सके।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed