मण्डी: सहायक अभियंता विद्युत मंडल-एक नरेश ठाकुर ने सूचित किया है कि अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 की तैयारियों के दृष्टिगत 16 फरवरी रविवार को 11 केवी पड्डल की आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य किया जाना निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्य के चलते 16 फरवरी को 11 केवी फीडर के तहत आने वाले क्षेत्र पड्डल, गुरुद्वारा, कांगड़ी धार, आईटीआई, पुलिस लाइन, बस स्टैंड, डिग्री कॉलेज में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी ।
उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जा सकता है।