नई दिल्ली:गृह मंत्रायल ने बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा की सुरक्षा बढ़ा दी है। इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के बाद सरकार ने उन्हें Z श्रेणी की सिक्योरिटी देने का फैसला लिया है। बौद्ध गुरु की सुरक्षा में अब 33 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, जिनमें 12 कमांडो और 6 PSO भी शामिल है। इसके अलावा 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड 24 उनके आवास पर मौजूद होंगे। उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रेंड ड्राइवर और निगरानीकर्मी भी हर समय ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।