पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

हिमाचल: अवैध खनन रोकने गए मण्डी के एसडीएम पर हमला, एक आरोपी गिरफ्तार

हिमाचल: प्रदेश के मंडी जिले में अवैध खनन पर कार्रवाई के दौरान खनन माफिया ने एसडीएम सदर और आईएएस अधिकारी ओम कांत ठाकुर पर हमला कर दिया। यह घटना सोमवार को विन्दरावनी इलाके में हुई, जहां अधिकारी कार्रवाई के लिए पहुंचे थे। हमले में एसडीएम का एक दांत टूट गया और उन्हें अन्य चोटें भी आई हैं। घायल अधिकारी को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

हमले की जानकारी मिलते ही डीसी मंडी अपूर्व देवगन, एडीएम रोहित राठौर एएसपी मंडी, और अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायल अधिकारी का हालचाल जाना। पुलिस ने बताया कि हमले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, दो अन्य फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed