कुल्लू : मणिकर्ण घाटी में देर रात बादल फटने से पानी में बहे शेड और दुकानें; घरों व होटलों में मलबा आने से बढ़ी परेशानी

हिमाचल: प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मंगलवार को भी बारिश के आसार हैं। 31 जुलाई और एक अगस्त को अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। इस दौरान प्रदेश के पांच जिलों कुल्लू, सोलन, सिरमौर, शिमला, किन्नौर के कुछ क्षेत्रों में भूस्खलन और बाढ़ आने की चेतावनी भी जारी हुई है।

प्रदेश के कुल्लू के मणिकर्ण घाटी में सोमवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। एक तरफ जहां तोष में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। वहीं मणिकर्ण के साथ लगते ब्रह्म गंगा नाले में भी देर रात बाढ़ आई। इसके चलते एक कैंपिंग साइट को नुकसान हुआ है। मणिकर्ण घाटी के तोष में रविवार देर रात बादल फट गया। तोष नाले में दो दुकानें बह गई. जबकि चार अस्थाई रूप से बनाए गए शेड भी इसकी चपेट में आ गए। हालांकि इससे कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन नाले के साथ लगते घरों और होटल में मलबा घुस गया है। वहीं, बादल फटने के बाद नाले के साथ लगते घरों के लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगह निकल गए हैं। तोष नाले में बादल फटने की सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस की टीम भी मौके की और रवाना हो गई है और अब नुकसान के कारणों की रिपोर्ट भी प्रशासन के द्वारा तैयार की जाएगी।

उधर, सोलंग घाटी के पलचान से सटे सरेही नाला का जलस्तर फिर बढ़ा गया है। नाले का पानी सड़क से बहने लगा। इस वजह से मनाली-लेह मार्ग यातायात के लिए फिर बंद हो गया। हालांकि, कुछ समय बाद मार्ग बहाल कर दिया गया। वहीं पलचान गांव के ग्रामीणों अभी भी सहमे हुए हैं। कुछ दिन पहले बदल फटने की घटना से गांव के तीन मकान बह गए हैं, जबकि पांच मकानों को खतरा पैदा हो गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed