सोलन: बद्दी के झाड़माजरी की निजी कंपनी में आयकर विभाग की दबिश….
सोलन: बद्दी के झाड़माजरी की निजी कंपनी में आयकर विभाग की दबिश….
सोलन: सोलन जिले के बद्दी के झाड़माजरी स्थित एक निजी कंपनी में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। बुधवार सुबह ही विभाग की टीम कंपनी में पहुंची। यहां पर रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। गेट से किसी को अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं है। कई सालों से यह कंपनी बद्दी में स्थापित है। इसमें किस बात को लेकर दबिश दी गई है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टैक्स में कथित अनियमितताओं की शिकायत मिलने के बाद यह छापेमारी की गई है। टीम कंपनी के वित्तीय दस्तावेजों के साथ दवाओं के रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है। फार्मास्यूटिकल सैक्टर में आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद क्षेत्र के दूसरे उद्योगपति भी सतर्क हो गए हैं। उधर, एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने फार्मा उद्योग में आयकर विभाग की दबिश की पुष्टि की है।