शिमला: राजधानी शिमला के संजौली चौक में एक तेज रफ्तार बस ने महिला को टक्कर मार दी । जिससे महिला जमीन पर गिर गयी और उसे गंभीर चोटें आई है। घटना के बाद मौके पर काफी लोग एकत्रित हो गए लेकिन उसे कोई अस्पताल नहीं ले जा रहा था, वहीं स्थानीय पार्षद अंकुश मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिला को तुरंत अपनी गाड़ी में उपचार के लिए IGMC पहुंचाया। उनका इलाज चल रहा है। महिला शिमला के मशोबरा क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है और वह किसी काम से अस्पताल आई थी। अस्पताल से वापिस जाते उनके साथ यह हादसा हुआ है।