होली का त्यहारर मनाएं पर कोविड-19 एहतियात बरतने में ना करें कोताही : उपायुक्त चंबा

11 से 14 मार्च तक होगा पालमपुर होली महोत्सव

पालमपुर: – राज्य स्तरीय होली महोत्सव 2025 का आयोजन 11 से 14 मार्च तक शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा मैदान पालमपुर में धूमधाम से किया जायेगा।

महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर आतमा परियोजना के सभागार में पालमपुर के विधायक, आशीष बुटेल की विशेष उपस्थिति में उत्सव समिति के गैर सरकारी और सरकारी सदस्यों ने मंथन किया।

आशीष बुटेल ने कहा कि पालमपुर होली महोत्सव अपना विशेष महत्व है और वर्षों से उत्सव का आयोजन धूमधाम और हर्षोल्लास से हो रहा है। उन्होंने कहा कि होली महोत्सव सरकार या किसी पार्टी का उत्सव नहीं बल्कि लोगों की अटूट आस्था का प्रतीक है। सभी के सामूहिक सहयोग से पालमपुर होली के महत्व को आगे बढ़ाया जा रहा है।

उन्होंने पालमपुर होली के स्तर को बढ़ाने और अधिक आकर्षित बनाने के लिए विशेष प्रयास करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पालमपुर वासियों की सहभागिता और सहयोग से ही प्रतिवर्ष पालमपुर होली की प्रतिष्ठा देश-विदेश में बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि पालमपुर होली से लाखों लोगों भावनात्मक जुड़ाव है और आयोजन समिति को उत्सव को अधिक भव्य और आकर्षक बनाने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने आयोजन समिति को उत्सव की भव्यता को बढ़ाने के लिये लोगों से सुझाव भी आमंत्रित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि उत्सव में आयोजित होने वाली सभी कार्यक्रमों, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं, दंगल, प्रदर्शनियों और अन्य सभी गतिविधियों को अधिक मनोरंजक बनाकर सभी सहभागिता को सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने नगर निगम के जनप्रतिनिधियों से बढ़- चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित बनाने का आग्रह किया।

बुटेल ने कहा कि उत्सव के दौरान लगाई जाने वाली प्रदर्शनियों में सभी विभागों की सहभागिता सुनिश्चित हो और सभी विभाग प्रदर्शनियों के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का के प्रसार प्रसार प्रचार को सुनिश्चित बनाएं। विधायक ने कहा कि होली कला मंच रिपेयर के साथ मंच को आकर्षक रूप देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि महोत्सव से पूर्व अच्छा मंच तैयार हो।

एसडीएम पालमपुर एवं उत्सव समिति की अध्यक्ष नेत्रा मेती ने विधायक का स्वागत किया तथा बैठक की कार्रवाई को संचालित किया। उन्होंने इस अवसर पर पिछले वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और विभिन्न विभागों को धन संग्रह के लिए लक्ष्य पूर्ण करने का आग्रह किया ।

बैठक में महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां, खेलकूद प्रतियोगिताओं, फ्लावर शो, फैंसी ड्रेस, बेबी शो, डॉग शो, फन गेम्स, होली स्मारिका, कानून, सांस्कृतिक आयोजनों, परिवहन एवं ट्रैफिक व्यवस्था, विभिन्न कमेटियों की झांकियों इत्यादि के आयोजन पर चर्चा की गई।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed