नालागढ़: लोधी माजरा में निजी दवा कंपनी में भड़की आग…

बद्दी : हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के लोधी माजरा में एक निजी दवा कंपनी में आग लग गई। घटना शुक्रवार अल सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। कंपनी प्रबंधन की ओर से आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। इसके बाद विभाग की करीब आठ अग्निशमन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए जुट गई। ताजा जानकारी मिलने तक दमकल विभाग बद्दी की गाड़ियां मौके पर आग को बुझा रही हैं। आग बुझाने के लिए अभी तक मौके पर आठ दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं।

फिलहाल आग लगने से किसी के भी जानी नुकसान की खबर अभी तक सामने नहीं आई है। लगने से कंपनी प्रबंधन को काफी नुकसान पहुंचा है।  आग पर काबू पाने के बाद ही नुकसान का आंकलन हो पाएगा।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed