पधर: एसआईएस सिक्योरिटी जिला बिलासपुर हि. प्र. द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 100 पद अधिसूचित किए हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार आगामी 8 जनवरी 2025 को उप-रोज़गार कार्यालय पधर में प्रातः 10:30 बजे से लिया जाएगा।
इस बारे जानकारी देते हुए प्रभारी उप-रोज़गार कार्यालय पधर नीरज शर्मा ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं रखी गई है। आवेदक की न्यूनतम लम्बाई 168 से.मी., वजन 55 से 95 किलोग्राम एवं आयु 19 से 40 वर्ष निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों व अन्य प्रमाणपत्रों के साथ पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ सहित उप रोज़गार कार्यालय पधर में 8 जनवरी 2025 को प्रातः 10:30 बजे से नियोक्ता के समक्ष साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने पर किसी भी प्रकार का दैनिक व यात्रा भता नहीं दिया जाएगा।