कुल्लू में भीषण अग्निकांड…

 कुल्लू: जिला कुल्लू की बंजार घाटी के तांदी गांव में लगी भीषण आग से गांव में करीब 20 काष्ठकुणी शैली के मकान जलकर राख हो गए हैं। इसमें देवता का एक भंडार भी जल गया है। आग की घटना में करीब पांच करोड़ रुपये का नुकसान का अनुमान है।

इस आग में 17 मकान और 6 गौशालाएं जलकर राख हो गईं। हालांकि, इस भीषण आग पर फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया है, लेकिन इससे 15 से ज्यादा परिवारों के करीब 100 लोग बेघर हो चुके हैं।  दिन के समय लगी आग से किसी तरह के जान का नुकसान नहीं हुआ है। मगर गांव में साथ-साथ बने लकड़ी के मकान एक के बाद एक आग की चपेट में आने से अफरा तफरा मच गई। हालांकि लोगों ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की मगर देखते ही देखते पल भर में लोगों के आशियाने राख के ढेर में तब्दील हो गए।

गांव में सभी मकान लकड़ी के होने से आग तेजी से फैल रही थी। बताया जा रहा है कि कई लोग अपने घरों से कुछ भी नहीं बचा पाए। जिन मकानों में पहले आग लगी उनसे मात्र मवेशियों को ही बचाया गया है।

हालांकि आग लगने की सूचना के बाद अग्निशमन विभाग बंजार की टीम दोपहर बाद 3:01 बजे मौके के लिए रवाना हुई। मगर मौके पर पानी की उचित व्यवस्था न होने से आग पर काबू पाया पाया गया। आग के भयंकर रूप को देखते हुए 60 किलोमीटर दूर कुल्लू व 30 किलेामीटर दूर लारजी से भी अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को भेजा गया। मगर तक गांव के कई घर राख के ढेर में बदल गए थे। उधर, तांदी गांव में लगी आग के बाद प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा और स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन व सरकार से आग के पीड़ित लोगों की हर संभव सहायता करते की मांग की है।

आज कुल्लू जिले के गांव तांदी बंजार में अचानक आग लगने से कई आवासीय घरों और गोशालाओं को भारी क्षति की होने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर बचाव और राहत कार्य को युद्धस्तर पर शुरू किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित परिवारों को 15,000-15,000 रुपये की राहत राशि प्रदान की गई है। साथ ही, कंबल, तिरपाल और बर्तन किट भी वितरित किए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्यों के प्रति सजग रहने और प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करने के भी निर्देश दिए हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed