आज कुल्लू जिले के गांव तांदी बंजार में अचानक आग लगने से कई आवासीय घरों और गोशालाओं को भारी क्षति की होने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर बचाव और राहत कार्य को युद्धस्तर पर शुरू किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित परिवारों को 15,000-15,000 रुपये की राहत राशि प्रदान की गई है। साथ ही, कंबल, तिरपाल और बर्तन किट भी वितरित किए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्यों के प्रति सजग रहने और प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करने के भी निर्देश दिए हैं।