सोलन: जिला सोलन में एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल के निदेशक की हत्या का मामला सामने आया है। नए साल के पहले दिन सोलन के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल के निदेशक की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार निजी शिक्षण संस्थान (KTS स्कूल) के निदेशक जितेंद्र सिंह नींदी ( 70 ) और उनके भांजे में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और आरोपी ने तेजधार हथियार से जितेंद्र सिंह के सिर पर हमला किया। हमला सुबह करीब 8 बजे स्कूल परिसर में हुआ, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि निजी स्कूल के संचालक की हत्या हुई है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना हो चुकी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।