आईजीएमसी के नए ओपीडी परिसर का निर्माण 10 अगस्त तक पूरा करने व तीन शिफ्टों में 24 घंटे कार्य करने के निर्देश

  • मुख्यमंत्री ने आईजीएमसी का औचक निरीक्षण कर दिए निर्देश

शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज ऑकलैंड हाउस स्कूल टनल के समीप निर्माणाधीन इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान एवं अस्पताल के ओपीडी खण्ड का औचक निरीक्षण किया। निर्माणाधीन स्थल पर लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तथा वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ कुछ समय गुजार कर मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा इसे हर हालत में 10 अगस्त, 2017 तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने तीन शिफ्टों में 24 घंटे कार्य करने के निर्देश दिए और कहा कि सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की खरीद कर इन्हें स्थापित किया जाना चाहिए, क्योंकि नए ओपीडी खण्ड को तय समयावधि के भीतर बिना किसी विघ्न के पूरी तरह क्रियाशील बनाया जाएगा।

उन्होंने 56 करोड़ रुपये के इस प्रतिष्ठित परियोजना के पूरा होने तथा उद्घाटन की तिथि को दर्शाता हुआ साईनेज लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह खण्ड आईजीएमसी के मुख्य परिसर में भीड़ कम करने में मद्दगार होगा। उन्होंने पिछले कुछ समय से निर्माणाधीन अन्य परियोजनाओं की फीड-बैक भी प्राप्त की तथा कहा कि नर्सिंग कॉलेज के लिए भूमि से जुड़े मामले को भी उठाया जाना चाहिए।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *