यात्रा संबंधी सलाह
!!! मौसम अपडेट!!! दोपहर 2:00 बजे
शिमला जिले के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी के कारण नीचे दी गई प्रमुख सड़कें वाहनों के चलने के लिए अवरुद्ध/फिसलन भरी हैं।
1. ठियोग-चौपाल मार्ग खिड़की के पास अवरुद्ध है।
2. ठियोग-रोहड़ू मार्ग में खड़ापत्थर के पास फिसलन है।
3. ठियोग-रामपुर मार्ग पर नारकण्डा में फिसलन है।
4. शिमला-कुफरी-ठियोग मार्ग पर छराबड़ा से फागू तक बंद है।
शिमला पुलिस आपसे अनुरोध करती है कि उपरोक्त परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए यात्रा सुनिश्चित करें। किसी भी आपात स्थिति में कृपया 01772812344, 112 या निकटतम पुलिस स्टेशन पर संपर्क करें।
बर्फबारी के चलते NH-5 पर यातायात प्रभावित, रामपुर से आने वाली गाड़ियों को सुन्नी-सैंज होकर शिमला भेजने का फैसला लिया गया है