शिमला के कृष्णानगर में दो मंजिला मकान में लगी आग, कोई जानी नुकसान नहीं

शिमला: राजधानी शिमला  के कृष्णा नगर स्थित लवकुश चौक के पास एक पुरानी लकड़ी की बनी बिल्डिंग में सोमवार को अचानक आग लग गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार ये मकान लोअर बाजार में एक कारोबारी का बताया जा रहा है, लेकिन काफी समय से ये खाली था।

घटना शनिवार देर शाम 6:00 बजे के करीब की है । जब शिमला के कृष्णा नगर में एक पुराने मकान में देखते ही देखते आग भड़क गई और पूरा मकान आग की चपेट आकर जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि मकान पुराना था और वर्तमान समय में मकान में कोई नही रहता था, जिसके कारण घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है । अंदेशा है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है । ये मकान पुरानी लकड़ी से बना हुआ था, जिसके कारण चंद मिनटों में आग पूरे मकान में फैल गई । आग की लपटें उठते ही लोगों ने इसकी सूचना विभाग को दे दी। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। दमकल विभाग के अनुसार, लकड़ी से बनी इस पुरानी इमारत के कारण आग तेजी से फैली। राहत की बात यह है कि आग के कारण किसी अन्य मकान को नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed