हिमाचल: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ से फिर मौसम खराब होने के आसार

हिमाचल: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम के फिर से खराब होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 22 व 27 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा। इसके प्रभाव से राज्य के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में 23-24 व 27 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 25 व 26 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा।  प्रदेश के निचले पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर आगामी चार दिनों तक शीतलहर जारी रहने की संभावना है।

24 और 25 दिसंबर को सुबह और शाम के समय भाखड़ा बांध (बिलासपुर) के जलाशय क्षेत्र और बल्ह घाटी (मंडी) के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed