शिमला में आइस स्केटिंग का रोमांच आज से शुरू

शिमला: राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित आइस स्केटिंग रिंक में बुधवार सुबह यहां स्केटिंग का पहला सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में खासकर बच्चे बड़ी संख्या में पहुंचे और आइस स्केटिंग का आनंद लिया। फिलहाल सुबह के समय ही स्केटिंग सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में शाम के सत्र भी शुरू किए जाएंगे।

आइस स्केटिंग रिंक क्लब सचिव रजत मलोहत्रा ने बताया कि इसके लिए 3000 रुपए फीस देनी होगी। सीनियर के लिए 3000, जूनियर के लिए 1800 फीस वर्ष 2024-25 स्केटिंग सीजन के लिए क्लब की ओर से इस बार फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। पूरे सीजन के लिए सीनियर वर्ग से 3000 रुपये और जूनियर से 1800 रुपये फीस ली जाएगी। वहीं, जोड़ी से 3,500 रुपये लिए जाएंगे। 15 दिन के सीनियर से 1700 और जूनियर से 900 रुपये फीस ली जाएगी। स्केट्स के सीनियर से 1500 और जूनियर से 1200 रुपये लिए जाएंगे। एक दिन की स्केटिंग के पर्यटकों से 300 रुपये लिए जाएंगे।

आइस स्केटिंग रिंक में पिछले पांच सालों में सबसे अधिक 82 सत्र वर्ष 2020-21 में हुए थे। वहीं, वर्ष 2018-19 में 51, वर्ष 2019-20 में 59, वर्ष 2021-22 में 52, वर्ष 2022-23 में 00 और वर्ष 2023-24 में 67 सत्र हुए थे।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed