चौपाल: मुख्यमंत्री 13 दिसंबर को कुपवी के प्रवास पर; लोक निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाओं का करेंगे शुभारम्भ

शिमला: मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू 13 दिसंबर को चौपाल विधानसभा क्षेत्र के तहत कुपवी क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 13 दिसंबर को प्रातः 11ः45 बजे कुपवी के कुपेश्वर मंदिर मैदान में लोक निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात्, वह लाभार्थियों को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि वितरित करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री कुपवी के स्थानीय गांव में लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे और रात्रि ठहराव भी कुपवी में ही करेंगे। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed