सोलन: रॉयल होलोवे विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल ने शूलिनी विवि का किया दौरा
सोलन: रॉयल होलोवे विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल ने शूलिनी विवि का किया दौरा
सोलन: शूलिनी विश्वविद्यालय ने ब्रिटेन के प्रसिद्ध संस्थानों, रॉयल होलोवे, लंदन विश्वविद्यालय (आरएचयूएल) के प्रतिनिधिमंडलों की मेजबानी की, जो अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक सहयोग में महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है।
आरएचयूएल में स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट के कार्यकारी डीन प्रोफेसर क्रिस्टोस त्सिनोपोलोस ने अभूतपूर्व शैक्षणिक साझेदारी पर चर्चा करने के लिए शूलिनी विश्वविद्यालय का दौरा किया। यात्रा का मुख्य आकर्षण 1+1 एमबीए कार्यक्रम की घोषणा थी, जो छात्रों को अपना पहला वर्ष शूलिनी विश्वविद्यालय में और दूसरा आरएचयूएल, यूके में बिताने की अनुमति देगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा और मूल्यवान अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्रदान करना है, जिससे शूलिनी विश्वविद्यालय अपने छात्रों को वैश्विक सीखने के अवसरों के साथ सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को मजबूत कर सके।
कुलपति प्रोफेसर अतुल खोसला ने कहा कि ये सहयोग “हमारे छात्रों के लिए वैश्विक प्रदर्शन हासिल करने और शिक्षा और नवाचार में उत्कृष्टता प्राप्त करने के हमारे मिशन के साथ जुड़कर हमारी अनुसंधान क्षमताओं को बढ़ाने के द्वार खोलेंगे”।