हिमाचल: प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी का दौर शुरू…

शिमला: प्रदेश में मौसम ने करवट बदल दी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों में हल्की बारिश-बर्फबारी और 10 दिसंबर को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 10 और 11 को मंडी और बिलासपुर मे जलाश्यों के आसपास के क्षेत्रों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 11 से 14 तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।

रविवार को शिमला के रिज मैदान, कुफरी, सिरमौर के चूड़धार, नौहराधार, हरिपुरधार और चंबा के किलाड़ में सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जबकि शिमला के रिज मैदान पर भी फाहे गिरे हैं। लाहौल-स्पीति में रोहतांग दर्रा, बारालाचा, कोकसर, सिस्सू, दारचा, जिस्पा, कुंजुम दर्रा समेत ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई है। कुल्लू और बिलासपुर के नयना देवी में हल्की बूंदाबांदी हुई है। राजधानी शिमला के रिज मैदान पर शाम 6 बजे फाहे गिरे, जिसने पर्यटकों के चेहरों पर खुशी ला दी। ठियोग और कुफरी में इस सीजन की पहली बर्फबारी से पर्यटक और स्थानीय लोग काफी खुश नजर आये।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed