ताज़ा समाचार

हिमाचल: प्रदेश में मौसम के खराब होने के आसार

कुल्लू के उपमंडल बंजार के तहत आने वाले तीन स्कूल रहेंगे बंद..

कुल्लू: जिला कल्लू के उपमंडल बंजार के अंतर्गत आने वाले तीन स्कूल ही  बंद रहेंगे। कुल्लू जिले में हाल ही में हुई भारी वर्षा के कारण बुनियादी ढांचे, सड़कों और आवश्यक आपूर्तियों को नुकसान पहुंचा है और सड़क संपर्क और अन्य आवश्यक सेवाओं को बहाल करने के लिए कई स्थानों पर बहाली का कार्य चल रहा है, इसलिए यह अपेक्षित है कि पूर्ण बहाली में कुछ और समय लगेगा। उप-मंडल अधिकारी (नागरिक), बंजार से प्राप्त रिपोर्ट और सिफारिशों के अनुसार यह सिफारिश की गई है कि उप-मंडल बंजार के सभी शैक्षणिक संस्थान खुले रहेंगे। हालांकि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अगले एक सप्ताह तक राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय शकटी,राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय करटाह और राजकीय प्राथमिक विद्यालय जीवा स्कूल बन्द रहेंगे।
उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू तोरुल एस रवीश आदेश जारी किए हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि उपरोक्त तीन स्कूलों को छोड़कर उप-मंडल बंजार के अन्य सभी शैक्षणिक संस्थान सामान्य रूप से खुले रहेंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed