इंदौरा: प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में सिस इंडिया लिमिटेड हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 50 पदों के लिए आज उप-रोज़गार कार्यालय इन्दौरा में साक्षात्कार आयोजित किए गए। इन साक्षात्कारों में लगभग 150 युवाओं ने भाग लिया जिनमें से 50 युवाओं का चयन किया गया।
इस अवसर पर विधायक मलेंद्र राजन ने चयनित युवाओं को चयन पत्र वितरित किए और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के लिए रोजगार सृजन को लेकर प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार निजी कंपनियों व विभिन्न सरकारी विभागों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर सृजित कर रही है।
उन्होंने चयनित युवाओं को बधाई दी और उनसे अपेक्षा जताई कि वे अपने कार्यक्षेत्र में लगन, परिश्रम और ईमानदारी से कार्य कर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
साक्षात्कार प्रक्रिया के दौरान अनिल कुमार, रोजगार अधिकारी तथा सिस कंपनी के असिस्टेंट भर्ती अधिकारी सतवीर सिंह उपस्थित रहे।