कुल्लू: एसडीएम बंजार, पंकज शर्मा ने जानकारी दी कि सैंज हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (एचपीपीसीएल) के उप महाप्रबंधक द्वारा शरण बिहाली से नदाहर गांव तक झूला पुल स्थापित करने के लिए खंड विकास अधिकारी, बंजार को चार लाख 97 हजार रुपये अग्रिम भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि राशि स्वीकृत होने के उपरांत अब झूला पुल का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जा सकेगा। इस पुल के बन जाने से स्थानीय लोगों को आवाजाही में बड़ी सुविधा मिलेगी और इसके निर्माण से इस क्षेत्र को लोगों राहत मिलेगी।