हमीरपुर: एडीसी अभिषेक गर्ग की अध्यक्षता में समिति ने किया बाल आश्रम का निरीक्षण

हमीरपुर : एडीसी अभिषेक गर्ग की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निरीक्षण समिति ने वीरवार को बाल आश्रम सुजानपुर का निरीक्षण किया और आश्रम में बच्चों को उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया।

इस दौरान एडीसी ने आश्रम के संचालकों से बच्चों के आवास, भोजन, खेलकूद एवं मनोरंजन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, शौचालय और अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली तथा इनमें सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने आश्रम के परिसर में चल रहे विभिन्न निर्माण एवं मरम्मत कार्यों का भी निरीक्षण किया।

अभिषेक गर्ग ने कहा कि बाल आश्रम में रह रहे बच्चों को मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना और सरकार की अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्हांेने जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारियों और आश्रम के संचालकों को निर्देश दिए कि आश्रम का कोई भी बच्चा इन योजनाओं से छूटना नहीं चाहिए तथा उन्हें किसी भी सुविधा की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्हें आश्रम में पढ़ाई, खेलकूद और मनोरंजन का अच्छा माहौल मिलना चाहिए।

एडीसी ने कहा कि विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ-साथ बच्चों के कौशल विकास और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। आश्रम के एक बच्चे को होटल प्रबंधन संस्थान में एडमिशन दिलाई गई है। बच्चों के लिए खेल, मनोरंजन और कंप्यूटर इत्यादि सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है।

इस अवसर पर एसडीएम विकास शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी, डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. देसराज शर्मा, जिला बाल संरक्षण इकाई के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चौहान, बीडीओ किशोरी लाल, तहसीलदार प्रवीण ठाकुर, समिति के अन्य सदस्य और आश्रम के अधीक्षक भी उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed