ताज़ा समाचार

किन्नौर: 1 दिसम्बर को समस्त निचार विकास खण्ड में बिजली रहेगी बंद

किन्नौर: अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 के.वी. ओल्ड व न्यू किन्नौर फीडर, 22 के.वी. जेपी ओल्ड व न्यू फीडर, 22 के.वी नोगली, निचार, कटगांव, एसजेवीएनएल, स्टेशन फीडर व भावा पॉवर फीडर की मुरम्मत कार्य के चलते समस्त निचार विकास खण्ड में 01 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed