हिमाचल: लाहौल-स्पीति और कुल्लू में सीजन की पहली बर्फबारी…

हिमाचल: प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में मौसम के बदलाव से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बीच शनिवार दोपहर बाद रोहतांग सहित अन्य उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ। अटल टनल रोहतांग, कोकसर रोहतांग दर्रा, कुंजुम दर्रा, बारालाचा सहित सीबी रेंज की चोटियों में बर्फबारी हुई। लाहौल घाटी के रिहायशी क्षेत्रों व अटल टनल रोहतांग में इस सर्दी के सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई। मनाली के अटल टनल सहित रोहतांग पास, कोकसर, मढ़ी, गुलाबा आदि क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। बर्फबारी के कारण लाहौल और मनाली के इलाकों में तापमान में भी गिरावट आ गई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed