हिमाचल: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार…
हिमाचल: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार…
शिमला: प्रदेश के कुछ स्थानों में मौसम के खराब होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पुर्वानुमान के अनुसार 23 नवंबर को राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चंबा और कांगड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि अन्य स्थानों पर मौसम साफ बना रहेगा। मौसम विभाग ने 23 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक बिलासपुर, मंडी के बल्ह क्षेत्र में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। कोहरे पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में शनिवार को मौसम में बदलाव आने की संभावना है। रविवार से इन क्षेत्रों में भी मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। प्रदेश के अन्य हिस्सों में 28 नवंबर तक मौसम साफ बना रहेगा।