शिमला के संजौली मस्जिद मामले में 30 नवंबर को सुनवाई

शिमला: राजधानी शिमला के बहुचर्चित संजौली मस्जिद विवाद मामले को लेकर आज अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायालय में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान वक्फ बोर्ड ने अदालत में शपथ पत्र पेश किया। मुस्लिम संगठनों की तरफ से मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष की वैधता को लेकर प्रश्न उठाए गए हैं। वक्फ बोर्ड ने अपने शपथ पत्र में मुहम्मद लतीफ को 2006 से अध्यक्ष बताया है जिस पर याचिका कर्ता ने सवाल उठाए हैं। अदालत ने भी सभी पक्षों को सुनाने के बाद 30 नवंबर को एमसी के फैसले को चुनौती करने वाली अपील पर अंतिम फैसला रखा है।

अदालत के आदेश पर हिमाचल प्रदेश वक्फ बोर्ड ने संजौली मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष पद को लेकर हलफनामा दायर किया। इसमें 2006 में मोहम्मद लतीफ नेगी को संजौली मस्जिद कमेटी का अध्यक्ष बनाने की बात कही है। बहस के बाद मामले में अगली सुनवाई 30 नवंबर तय की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed