मण्डी: अधिशाषी अभियंता जल शक्ति मण्डल मंडी देवराज चौहान ने बताया कि 11 सितम्बर को हुई अत्यधिक वर्षा एवं भू धसाव के कारण कटौला रोड गौशाला के पास बिछी 100 मि.मी. तथा दो 50 मि.मी. व्यास की मुख्य पेयजल पाइप लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पेयजल आपूर्ति के लिए इन पाइप लाइनों को बदलना अनिवार्य है, जिसके लिए लगभग दो दिन का समय लगेगा।
उन्होंने कहा कि पाइपलाइन बदलने के कार्य के चलते पेट्रोल पम्प खलियार से लेकर विक्टोरिया पुल तक, जिसमें लोअर खलियार, अप्पर खलियार और राधा स्वामी क्षेत्र शामिल हैं, की पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। मरम्मत कार्य 13 सितम्बर तक पूरा होने की संभावना है।
उन्होंने इस क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस अवधि में पानी का उपयोग संयम और सावधानीपूर्वक करें।